30th November 2021 By: Siddharth Rai

शार्दुल ने की सगाई, जानें कौन हैं होने वाली वाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम के नए सेंसेशन बनकर उभरे शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली के साथ सगाई कर ली है. 

Pic Credit: File Photo

शार्दुल ठाकुर ने मुंबई में करीबियों के बीच एक कार्यक्रम में सगाई की. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. 

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

30 साल के शार्दुल ठाकुर मुंबई के रहने वाले हैं, वह लंबे वक्त से गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ रिलेशनशिप में थे. 

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

दोनों ने अब सगाई कर ली है, माना जा रहा है कि अगले साल टी-20 वर्ल्डकप के आसपास दोनों शादी कर सकते हैं.

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और मॉडल मालती चाहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शार्दुल की सगाई की तस्वीरें साझा की हैं. 

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिताली ठाणे में ऑल द बेक्स नाम से एक स्टार्ट-अप कंपनी चलाती हैं.

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

शार्दुल ने होने वाली वाइफ के लिए माइक पर कुछ लाइनें भी कहीं. शार्दुल बोले कि तुम जहां भी जाओगी, मुझे पाओगी. 

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर CSK के लिए ही खेलते हैं. दोनों के बीच दोस्ती है. ऐसे में मालती भी इस प्रोग्राम में पहुंचीं.

Pic Credit:shardul_thakur/maltichahar Instagram

पिछले एक-दो साल में शार्दुल ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया है और भारतीय टीम के एक अहम सदस्य बन गए हैं. 

Pic Credit: shardulthakur16 Instagram

टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे या फिर टी 20, भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर का कद बीते कुछ वक्त में काफी बढ़ा है.

Pic Credit: shardul_thakur Instagram
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More