सिर पर लगी गेंद... 2 बार चोटिल हुए फिर भी डटे रहे 'लॉर्ड' शार्दुल, VIDEO

27 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का यह पहला मुकाबला मंगलवार से सेंचुरियन में खेला जा रहा है.

भारतीय टीम कभी भी साउथ अफ्रीका में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है.

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 208 रन बना लिए.

भारत ने 24 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. मगर एक छोर पर केएल राहुल डटे रहे और उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 70 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली.

इसी दौरान तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी 33 गेंदों तक उनका साथ दिया. शार्दुल ने 24 रनों की धांसू पारी खेली. मगर इस दौरान वो 2 बार चोटिल भी हुए.

एक बार तो शार्दुल के सिर पर बॉल लगी थी. फिर एक गेंद उनके बाजू पर भी तेजी से लगी. इतनी चोटें झेलते हुए शार्दुल ने राहुल का शानदार साथ निभाया.

मुश्किल स्थिति में शार्दुल ने राहुल के साथ 43 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शार्दुल को कगिसो रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां शिकार बनाया.