एक  कॉल से बदली IPL में इस क्रिकेटर की ज‍िंदगी, द‍िखाया क्या होता है कमबैक 

28 MAR 2025

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में 27 मार्च को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया. 

LSG ने 23 गेंदों के शेष रहते हुए 5 विकेट से मात दी. इस मैच के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' LSG के शार्दुल ठाकुर रहे, ज‍िन्होंने 34 रन देकर 4 विकेट लिए. 

LORD (लॉर्ड) उपनाम से मशहूर शार्दुल की गेंदबाजी के बाद न‍िकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं म‍िचेल मार्श ने 52 रनों का योगदान दिया. 

खैर शार्दुल अपने गेंदबाजी के इस प्रदर्शन से ऑरेन्ज कैप होल्डर बन गए हैं. लेकिन उनकी आईपीएल में वापसी कमाल की रही है. 

उनको आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, बाद में वो मोह‍िसन खान (LSG) के इंजर्ड होने पर टीम में 2 करोड़ रुपए की कीमत में शामिल हुए. 

33 साल के शार्दुल ने अगले महीने से शुरू होने वाले नए सीजन के लिए इंग्लिश काउंटी  टीम एसेक्स के साथ करार किया था. 

लेकिन पिछले महीने रणजी के नॉकआउट चरण के दौरान उन्हें एलएसजी के मेंटर जहीर खान का फोन आया , जिसमें उन्हें चोट के कारण सब्स्टीट्यूट के रूप में फ्रेंचाइजी में शामिल होने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया था.

23 मार्च तक ठाकुर औपचारिक रूप से आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन फ‍िर जहीर की उस कॉल के वजह से वो टीम में आ गए.