W,W,W...'लॉर्ड' शार्दुल ने ली हैट्रिक, क्या टीम इंड‍िया में होगी वापसी?

30 JAN 2025

Credit: BCCI/Getty/PTI

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 'लॉर्ड' शार्दुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था. 

शार्दुल ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है और रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. शार्दुल ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मेघालय के खिलाफ मुकाबले में गेंद से गदर काटा है.

शार्दुल ने इस मैच में हैट्रिक ली है. शार्दुल ठाकुर ने मेघालय की पहली पारी के तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अनिरुद्ध बी, सुमित कुमार और जसकीरत को आउट किया.

देखें वीडियो

शार्दुल ठाकुर ने मेघालय की पहली पारी में चार विकेट लिए. शार्दुल की कातिलाना गेंदबाजी के चलते मेघालय पहली पारी में 86 रनों पर ढेर हो गया.

शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. वहीं इस सीजन में ऋषि धवन के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे बॉलर हैं.

शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अब तक 7 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. साथ ही शार्दुल ने 42.42 की औसत से कुल 297 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे.

रणजी ट्रॉफी में हैट्रिक (मुंबई के गेंदबाज) जहांगीर खोत vs बड़ौदा, 1943/44 उमेश कुलकर्णी vs गुजरात, 1963/64 अब्दुल इस्माइल vs सौराष्ट्र, 1973/74 रॉयस्टन डायस vs बिहार, 2023/24 शार्दुल ठाकुर vs मेघालय, 2024/25

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए. 

'लॉर्ड' शार्दुल ने शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. शार्दुल आने वाले समय में फिर टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आ सकते हैं.