टीम इंडिया में इन दिनों शादी का सीजन भी चल रहा है. राहुल और अक्षर के बाद अब शार्दुल ठाकुर भी शादी करने जा रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेंगे.
मिताली पारुलकर पेशे से बिजनेस वुमेन हैं और वह 'ऑल द बेस्ट' नाम की एक स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं.
शार्दुल और मिताली कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी में लगभग 200 लोग शामिल होंगे.
शार्दुल और मिताली ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. उस समारोह में रोहित शर्मा और मालती चाहर भी शरीक हुए थे.
मिताली खूबसूरती में किसी मॉडल से कम नहीं हैं. मिताली हालांकि इंस्ट्राग्राम पर उतनी एक्टिव नहीं हैं.
शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. शार्दुल वनडे सीरीज में भाग लेंगे.