शार्दुल ठाकुर का करियर खत्म? भारतीय टीम के दरवाजे बंद, कोच गंभीर का बड़ा बयान

11 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, AP, BCCI

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार (11 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस सीरीज में शार्दुल ठाकुर को बाहर कर, उनकी जगह नीतीश रेड्डी को शामिल किया गया. इसको लेकर गंभीर से सवाल हुआ, तो उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला.

गंभीर ने कहा- ये (फैसला) आगे बढ़ने के बारे है. मुझे लगता है कि ये उन खिलाड़ियों का बेस्ट ग्रुप है, जिन्हें हमने ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भारतीय टीम में चुना है.

गंभीर बोले- हमने बेस्ट टीम चुनी है, जो हमारे लिए काम कर सकती है. नीतीश रेड्डी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली हैं. अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि शार्दुल ने 2018 में टेस्ट डेब्यू किया था. फिर चोट के चलते बाहर हो गए थे. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी करते हुए गाबा के मैदान में पहली पारी में 67 रन बनाए थे.

जबकि 7 विकेट भी झटके थे. इसके अलावा इंग्लैंड में 36 गेंद में 57 रन की पारी भी खेली थी. शार्दुल ने 2022 में वांडरर्स के मैदान में साउथ अफ्रीका दौरे पर 5 विकेट हॉल भी लिया था.

शार्दुल ने भारतीय टीम के लिए अब तक 11 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए और 331 रन बनाए हैं. अब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.