टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर ने शादी कर ली है. शार्दुल से पहले केएल राहुल और अक्षर पटेल ने भी पिछले महीने शादी की थी.
शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी को अपनी प्रेमिका मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए.
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की शादी मुंबई में मराठी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई.
शार्दुल और मिताली पारुलकर ने सालों तक डेट करने के बाद साल 2021 में सगाई थी.
दोनों की शादी से पहले हल्दी सेरेमनी और संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया था.
शार्दुल की वाइफ मिताली पेशे से बिजनेस वुमेन हैं और वह एक स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं.
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं.