'लॉर्ड' शार्दुल के रणजी शतक पर WIFE फ‍िदा, बोलीं- मैं इससे ज्यादा...

25 JAN 2025

Credit: PTI/Getty/Instagram

मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच रणजी मुकाबले में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया.

शार्दुल ने मुंबई की पहली पारी में 57 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो सिक्स शामिल रहे. 

फिर शार्दुल ने मुंबई की दूसरी पारी में 119 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया और 18 चौके जड़े.

शार्दुल ठाकुर के फर्स्ट क्लास करियर का यह दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में 109 रनों की पारी खेली थी.

शार्दुल के शतक जमाने के बाद उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने खास पोस्ट शेयर किया. मिताली ने लिखा, 'मैं इससे अधिक प्राउड फील नहीं कर सकती. यह 100 (105) है.'

मिताली का पोस्ट

शार्दुल और मिताली पारुलकर ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. फिर दोनों ने फरवरी 2023 में शादी की.

दोनों ने काफी समय तक डेटिंग के बाद रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया था.  शार्दुल की वाइफ पेशे से बिजनेस वुमन हैं और वह स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं.

'लॉर्ड' शार्दुल काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 'लॉर्ड' शार्दुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल  मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था. 

तब शार्दुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उतरे थे. शार्दुल ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 129 विकेट चटकाने के अलावा 729 रन बनाए.