'मेरी लोकसभा से संजू,  अब जीतेंगे वर्ल्ड कप', थरूर का पोस्ट VIRAL 

1 MAY 2024 

Credit: PTI, AP 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ल‍िए भारतीय क्रिकेट टीम घोष‍ित हो गई है. मंगलवार (30 अप्रैल) को टीम का ऐलान हुआ.

भारतीय टीम में दो विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन चुने गए हैं. वहीं टीम में रिंकू सिंह के ना होने से फैन्स निराश दिखे. 

संजू सैमसन के टीम में आने से कांग्रेस के सांसद शश‍ि थरूर काफी गदगद द‍िखे, उन्होंने एक पोस्ट कर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) और संजू सैमसन को बधाई दी. 

शश‍ि थरूर ने X पर अपने पोस्ट में लिखा-टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शानदार टीम चुनने पर सेलेक्टर्स और BCCI को बधाई देना चाहता हूं. 

थरूर ने आगे ल‍िखा- मुझे खुशी है कि वर्ल्ड कप में मेरे लोकसभा क्षेत्र से संजू सैमसन के रूप में प्रतिन‍िध‍ित्व होगा. 

कांग्रेस नेता यह नहीं रुके कि उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को फाइनली जगह मिल गई है, वह टीम में जगह ड‍िजर्व करते थे. अब यह टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतकर आएगी. 

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं, उन्होंने संजू को टीम में होने का हकदार बताया. 

ध्यान रहे पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप की टीम में सैमसन को नहीं चुने जाने पर शश‍ि थरूर ने BCCI की काफी आलोचना की थी.

सैमसन ने इस साल राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल में 9 मैचों में 385 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 6 कैच और एक स्टम्प भी किया है. 

सैमसन का इंटरनेशनल कर‍ियर 16 वनडे, 510 रन, 56.66 एवरेज, 99.60 SR, 9 कैच,  2 स्टम्प 25 टी20, 374 रन, 18.70 एवरेज, 133.09 SR, 14, 4 स्टम्प 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान