महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया.
PIC: BCCIदिल्ली कैपिटल्स की जीत में तेज गेंदबाज शिखा पांडे की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए.
शिखा पांडे ने गेंद के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाते हुए हीदर नाइट का बेहतरीन कैच लपका.
तारा नौरिस की गेंद पर नाइट ने पुल शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद को वह टाइम नहीं कर पाईं.
शॉर्ट फाइन लेग एरिया में मौजूद शिखा पांडे ने दाईं तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच लपका.
दिल्ली कैपिटल्स की जहां यह चौथी जीत रही. वहीं आरसीबी ने लगातार पांचवां मैच गंवाया है.
इस हार के चलते स्मृति मंधाना की अगुवाई आरसीबी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है.