22 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

'हमारी शादी नहीं हो सकती', जब शिखर धवन से बोलीं हुमा कुरैशी, VIDEO

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ नजर आ रहे हैं

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

वायरल वीडियो में शिखर धवन और हुमा कुरैशी एक-दूसरे से फोन पर बात करते दिखाई दे रहे हैं

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

वीडियो में धवन कॉल अटैंड करते हैं, तो हुमा सबसे पहले यही कहती हैं- अपना ब्याह नहीं हो सकता.

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

इतना सुनकर धवन चौंक जाते हैं और तुरंत जवाब देते हैं- क्यों क्या हुआ? कल ही अपना ब्याह है.

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

यह सुनकर हुमा ज्यादा चौंक जाती हैं और कहती हैं- ओह सॉरी. आपको फोन लग गया है.

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

धवन यह सुनकर हंसते हैं और कॉल काट देते हैं. मगर यहां पता चलता है कि उनके साथ चीटिंग हो रही है.

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

यहां फैन्स को बता दें कि धवन और हुमा का यह एक कॉमेडी वीडियो था, जो उन्होंने खुद शेयर किया है

Instagram/ Shikhar Dhawan, Huma Qureshi

इससे पहले धवन ने हुमा और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'डबल XL'  में कैमियो रोल भी किया था