16 FEB 2025
Credit: Getty Images/Instagram
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी मुश्किलों से भरी रही है.
धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.
सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. धवन के बेटे का नाम जोरावर है, जो अपनी मां के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रहता है.
अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी. तब कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा को आदेश दिया था कि वो बेटे जोरावर को धवन और उनके परिवार से मिलवाने के लिए भारत लाएं.
मगर धवन व्यक्तिगत तो दूर वर्चुअली भी अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे हैं. अब जोरावर को याद करके धवन भावुक हो गए.
धवन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा बेटा ग्यारह साल का हो गया, लेकिन उसे मैंने ढाई साल ही देखा. 2 साल देखे हो गए. 1 साल हो गए बात किए हुए. मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया.'
धवन कहते हैं, 'मैं उसे सीने से लगाऊंगा, उसके साथ समय व्यतीत करूंगा और उसकी बातें सुनूंगा. मुझे जब भी उसकी याद आत आती है तो आध्यात्मिक तरीके से बात करता हूं. ऐसा फील करता हूं कि मैं उससे बात कर रहा हूं और उसे आशीर्वाद दे रहा.'
धवन ने कहा, 'दुखी रहने से कुछ नहीं होता. मैं उसको कितनी खुशी दे रहा हूं, ये मायने रखता है. मेरा बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है. मेरी एक्स-वाइफ की दो बेटियां थीं, जिसे मैंने गोद लिया. मगर वो यहां एडजस्ट नहीं कर सकी.'
धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज, 0 शतक, 11 अर्धशतक