गब्बर ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच... हवा में ऐसे अटकी वॉर्नर की सांसें!

By Aajtak

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया

मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन का एक कमाल भी देखने को मिला

गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने हवा में डाइव लगाकर डेविड वॉर्नर का एक हैरतअंगेज करने वाला कैच लपका.

यह वाकया पारी के 11वें ओवर में हुआ. सैम करन की दूसरी गेंद पर दिल्ली के कैप्टन वॉर्नर ने हवाई शॉट खेला

स्लो लैंथ बॉल पर वॉर्नर ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में शॉट खेला था. मगर कवर से दौड़कर आए धवन ने काम खराब किया

धवन ने हवा में डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया. हैरत की बात है कि धवन का एक हाथ गेंद को छुआ भी नहीं था

मगर दूसरे हाथ में धवन ने गेंद को लपक लिया. यह कैच देख खुद वॉर्नर भी हैरान रह गए और क्रीज से उठ भी नहीं सके.