21 FEB 2025
Credit: Instagram/Getty Images/PTI
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की.
इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे.
धवन को आईसीसी ने इस इवेंट का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. इस मुकाबले के दौरान शिखर धवन को मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया.
अफवाह है कि कि धवन इस मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. हालांकि aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.
इस मिस्ट्री गर्ल का नाम सोफी साइन बताया जा रहा है, जो आयरलैंड की रहने वाली हैं. सोफी पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं.
देखें वीडियो
इससे पहले नवंबर 2024 में शिखर को इसी मिस्ट्री गर्ल के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.
धवन की निजी जिंदगी मुश्किलों भरी रही है. धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.
सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. वैसे धवन और आयशा 2020 से ही अलग रह रहे थे. अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी.
शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 में दोनों ने सगाई कर की और 2012 में शादी हुई.यह शिखर की पहली और आयशा की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई.
आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.