धवन को इन 3 ख‍िलाड़‍ियों की वजह से नहीं मिली जगह, 'सर' जडेजा का रिएक्शन VIRAL 

धवन को इन 3 ख‍िलाड़‍ियों की वजह से नहीं मिली जगह, 'सर' जडेजा का रिएक्शन VIRAL 

Aajtak.in

22 August 2023

Credit: Getty/Social Media

श‍िखर धवन एशिया कप के लिए टीम इंडिया इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे. 

इसी बीच INSTAGRAM पर श‍िखर धवन का का स्वैग द‍िखा है. जिसमें वह स्टाइल‍िश आउटफिट में द‍िखाई दिए.

धवन के इस पोस्ट पर रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह का भी रिएक्शन आया. 

जडेजा ने श‍िखर के पोस्ट में लिखा कि इजी जट्टा, वहीं हरभजन सिंह ने कमेंट में लिखा पिटबुल. 

कई फैन्स जडेजा के टीम में ना होने पर नाराज द‍िखे.  एक यूजर ने तो श‍िखर के टीम इंडिया में ना शामिल होने पर ल‍िख दिया- RIP सेलेक्शन कमेटी. 

श‍िखर ने भारत के लिए 167 वनडे मे 44.11 के एवरेज से 6793 रन बनाए हैं. 

उन्होंने भारत के लिए आख‍िरी वनडे 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के ख‍िलाफ चटगांव में खेला था. 

हालांकि, श‍िखर के टीम ना होने की वजह अजीत अगरकर ने 21 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयां की. 

अगरकर ने श‍िखर की तारीफ की, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन हैं.