24 AUG 2024
Credit: BCCI, Getty, AP
शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से 24 अगस्त 2024 को संन्यास लेने का ऐलान किया.
शिखर धवन का रिटायरमेंट वीडियो
38 साल के धवन ने भारतीय टीम के लिए सबसे पहले 20 अक्टूबर 2010 को वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया, जहां वह 0 पर आउट हुए.
फिर उन्होंने 2011 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ सुरेश रैना की कप्तानी में टी20 डेब्यू किया था.
वहीं शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट के डेब्यू में तो ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो आज तक कायम है.
शिखर धवन के नाम टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
उन्होंने 2013 में हुए इस डेब्यू टेस्ट में 174 गेंदों पर 187 रन बनाए थे, उनकी पारी में 33 चौके और 2 छक्के शामिल थे.
वहीं धवन के नाम टेस्ट डेब्यू में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
धवन का बल्ला वनडे में गरजता था, क्योंकि इस फॉर्मेट के इतिहास में 40 से अधिक औसत और 90 से अधिक स्ट्राइक रेट से 5000 से अधिक रन बनाने वाले केवल आठ बल्लेबाजों में से एक हैं (रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सूची में अन्य भारतीय हैं.
वहीं शिखर ने वनडे में 2011 से 2022 के दौरान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 5193 रन जोड़े. जो किसी भी जोड़ी द्वारा बनाए गए रनों में नंबर 5 पर है.
धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज, 0 शतक, 11 अर्धशतक