3 APR 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने आखिरकार अपनी लव लाइफ को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
टाइम्स नाउ समिट 2025 में धवन ने कहा कि वह रिलेशनशिप में हैं, जिससे सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चा हो रही हैं.
सीधे तौर पर गब्बर ने अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया, लेकिन कैमरे पर आयरिश ब्यूटी सोफी शाइन को दिखाया गया.
जो इस इवेंट में शरमाती हुई दिखीं, जिससे अफवाहों को और बल मिला. दरअसल, शिखर ने भी इस बात पर करीब-करीब मुहर तो लगा ही दी.
शिखर धवन ने इवेंट के दौरान कहा कि इस हॉल में जो सबसे खूबसूरत युवती बैठी है, वही मेरी गर्लफ्रेंड है.
इससे पहले धवन के साथ सोफी साइन चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान भी दिखी थीं.
आयरलैंड की रहने वाली सोफी साइन पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं.
वहीं सोफी नवंबर 2024 में भी वो शिखर धवन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं थी. वहीं वो पिछल साल कुछ आईपीएल मैच देखने भी गई थीं.
ध्यान रहे धवन ने पहली शादी आयशा मुखर्जी से की थी, जिनसे उनका 2023 में तलाक हो गया था.
आयशा शिखर से उम्र में 10 साल बड़ी थीं, दोनों की 2009 में सगाई हुई और फिर 2012 में शादी की.