'पत्नी का फोन आया, रोने-गिड़गिड़ाने लगी', धवन का वीडियो वायरल

26 OCT 2023

Credit: Getty/Social Media

टीम इडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.

धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो गया था. फैमिली कोर्ट ने धवन के तलाक को मंजूरी दे दी थी.

अब धवन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आयशा मुखर्जी से फोन पर हुई बातचीत के बारे में बता रहे हैं.

धवन कहते हैं, 'आज मेरी बीवी का फोन आया, रो रही थी, माफी मांग रही थी. कहती है सो सॉरी बाबू, तुम जैसे कहोगे वैसा करूंगी. जैसे रखोगे वैसी रहूंगी. बस तुम घर आ जाओ.'

धवन ने कहा, 'उसकी बातें सुनकर मेरा भी मन भर आया. पता नहीं किसकी बीवी थी, लेकिन बहुत अच्छी थी. भगवान ऐसी बीवी सबको दे.'

धवन ने बीते दिनों अपने बेटे जोरावर से वीडियो कॉल पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था.

धवन ने 2023 में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. धवन का आखिरी मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ था.

धवन ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और कुल 41.44 की औसत से 374 रन बनाए.