शिखर धवन का पकड़ा गिरेबान, जानें कौन हैं ये शख्स?

शिखर धवन का पकड़ा गिरेबान, जानें कौन हैं ये शख्स?

Aajtak.in

27 August 2023

Credit: Getty/Social Media

बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन काफी महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. धवन ने अब इंस्टाग्राम पर फनी वीडियो शेयर किया.

शेयर किए गए वीडियो में शिखर धवन के साथ उनके पिता महेंद्र पाल धवन भी नजर आ रहे हैं.

महेंद्र पाल अपने बेटे की कॉलर पकड़कर बोलते हैं, 'ऊंची आवाज में बात मत किया करो, शोर हमें पसंद नहीं.'

धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बापू से ऊंची आवाज में बात मत करना, नहीं तो महंगा पड़ेगा.'

धवन ने 2023 में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. धवन का आखिरी मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ था.

धवन ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और कुल 41.44 की औसत से 374 रन बनाए.

शुभमन गिल और ईशान किशन के होते धवन का वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में चुना जाना मुश्किल दिखाई देता है.