26 March 2023 By: Aajtak sports

गब्बर कैसे पड़ गया धवन का नाम? किस्सा सुन आप भी हंस पड़ेंगे

Getty and Instagram/Shikhardhawan

स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करेंगे.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

37 साल के शिखर ने आजतक के शो सीधी बात में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों को सुनाया और खुलासे किए.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन को दुनियाभर में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है. प्रोग्राम में उन्होंने खुलासा किया कि उनका ये नाम कैसे पड़ा.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन ने कहा कि रणजी ट्रॉफी के दौरान कोच विजय ने ये नाम दिया, क्योंकि वो फिल्म 'शोले' के विलन गब्बर की नकल करते थे.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन बोले- रणजी ट्रॉफी में सिली पॉइंट पर बैठा हुआ था. दूसरे टीम की बड़ी पार्टनरशिप लग जाती है, तो हमारे खिलाड़ियों का उत्साह डाउन हो जाता है.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन ने कहा- हमारे प्लेयर्स की आवाज कम हो जाती है. तब हमारी जॉब बोलने की होती थी. तब मैं चिल्लाता था- बहुत याराना लगता है. सुअर के बच्चों.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

धवन ने कहा- तब मेरी ये बातें सुनकर सभी हंसते थे. उसी समय हमारे कोच विजय ने मेरा नाम गब्बर रखा. आज ये नाम फेमस हो गया.

Getty and Instagram/Shikhardhawan

शिखर को पिछले साल बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया. वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके फिर से वापसी करना चाहेंगे.