26 March 2023
By: Aajtak sports
गब्बर कैसे पड़ गया धवन का नाम? किस्सा सुन आप भी हंस पड़ेंगे
Getty and Instagram/Shikhardhawan
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करेंगे.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
37 साल के शिखर ने आजतक के शो सीधी बात में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों को सुनाया और खुलासे किए.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन को दुनियाभर में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है. प्रोग्राम में उन्होंने खुलासा किया कि उनका ये नाम कैसे पड़ा.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा कि रणजी ट्रॉफी के दौरान कोच विजय ने ये नाम दिया, क्योंकि वो फिल्म 'शोले' के विलन गब्बर की नकल करते थे.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन बोले- रणजी ट्रॉफी में सिली पॉइंट पर बैठा हुआ था. दूसरे टीम की बड़ी पार्टनरशिप लग जाती है, तो हमारे खिलाड़ियों का उत्साह डाउन हो जाता है.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा- हमारे प्लेयर्स की आवाज कम हो जाती है. तब हमारी जॉब बोलने की होती थी. तब मैं चिल्लाता था- बहुत याराना लगता है. सुअर के बच्चों.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा- तब मेरी ये बातें सुनकर सभी हंसते थे. उसी समय हमारे कोच विजय ने मेरा नाम गब्बर रखा. आज ये नाम फेमस हो गया.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
शिखर को पिछले साल बांग्लादेश दौरे के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया. वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके फिर से वापसी करना चाहेंगे.
ये भी देखें
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO