26 March 2023 By: Aajtak Sports

कोहली-रोहित के बीच है ईगो की लड़ाई? धवन ने किया खुलासा

Getty and Social Media

स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करेंगे.

Getty and Social Media

37 साल के शिखर ने आजतक के शो सीधी बात में करियर से जुड़े कई किस्सों को सुनाया और खुलासे किए. 

Getty and Social Media

भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स के बीच ईगो की लड़ाई की खबरें भी आती रहती हैं

Getty and Social Media

इस पर धवन ने कहा- इंसान होने के नाते ये सामान्य बात है. ईगो होता है. जब हम 220 दिन साथ रहते हैं, तो अनबन हो जाती है.

Getty and Social Media

गब्बर नाम से फेमस ओपनर धवन ने कहा- घर पर रहते हैं, तो बर्तन बज ही जाते हैं. तो वैसा ही हाल हमारा भी है.

Getty and Social Media

धवन ने कहा- मैं विराट और रोहित का नाम नहीं ले रहा हूं, जैसा कि आपने खासकर उनका नाम लिया. मैं एक सामान्य सी बात कर रहा हूं.

Getty and Social Media

धवन बोले- हमारी 40 बंदों की टीम है, जिसमें सपोर्ट स्टाफ भी हैं. मैनेजर भी हैं, तो किसी से भी अनबन हो सकती है, क्यों नहीं हो सकती.

Getty and Social Media

शिखर धवन ने कहा- ये सामान्य बात है. और होनी भी चाहिए. वो अनबन होगी. थोड़ी नाराजगी होगी. फिर प्यार भी तो बढ़ेगा.