24 Aug 2024
Credit: InstagramयGetty
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
धवन ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. धवन ने कहा, 'मैं अपनी क्रिकेटिंग जर्नी का यह अध्याय समाप्त कर रहा हूं लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं और मैं बहुत आभारी हूं. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. जय हिंद.'
धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी मुश्किलों भरी रही है. धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला.
सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. वैसे धवन और आयशा 2020 से ही अलग रह रहे थे. अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी.
कहा जाता है कि शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली बंगाली फैमिली की आयशा मुखर्जी को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था. धवन तस्वीर देखते ही आयशा पर फिदा हो गए थे. इसके बाद शिखर ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर आयशा के साथ बातचीत शुरू हुई.
फेसबुक से ही दोनों को एकदूसरे से प्यार हुआ. शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 में दोनों ने सगाई कर की और 2012 में शादी हुई.
यह शिखर की पहली और आयशा की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई. आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.
जोरावर भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था. बेटा होने के बाद दोनों के रिश्तों में खटास और तल्खियां बढ़ती गईं. आयशा ने वादा किया था वो शादी के बाद भारत में ही रहेंगी, लेकिन वह इस बात से पलट गईं.
धवन ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि शादी के टूटने के लिए वो जिम्मेदार हैं और शादी के वक्त उन्हें इस फील्ड का पूरी तरह अंदाजा नहीं था.
धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े 34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक 167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक 68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज, 0 शतक, 11 अर्धशतक