Aajtak.in
Credit: Getty/Social Media
टीम इंडिया को जुलाई के महीने में विंडीज के दौरे पर जाना है, जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलने हैं.
अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन की भी निगाहें इस सीरीज पर हैं. धवन को उम्मीद होगी कि सेलेक्टर उन्हें एक और मौका देंगे.
धवन टीम में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं. धवन ने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
बैटिंग के दौरान 37 साल के धवन ने पंजाब किंग्स टीम का गोल्डन पैड पहना हुआ था.
धवन ने 2023 में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. धवन का आखिरी मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ था.
धवन ने आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी और कुल 41.44 की औसत से 374 रन बनाए.
शुभमन गिल और ईशान किशन के होते हुए धवन का वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना जाना मुश्किल दिखाई देता है.