21 March 2023 By: Aajtak Sports

शिखर धवन बने सिंघम, गेट तोड़कर एंट्री, गुंडों को जमकर पीटा, VIDEO

Getty and Social Media

भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं

Getty and Social Media

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे धवन अब IPL में खेलते नजर आएंगे

Getty and Social Media

धवन इस आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं

Getty and Social Media

मगर इन सबके बीच 37 साल के धवन सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहते हैं

Getty and Social Media

धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सिंघम बने नजर आए हैं

Getty and Social Media

धवन ने फिल्म सिंघम के हीरो अजय देवगन की तरह ही थाने में गुंडों को जमकर पीटा.

Getty and Social Media

वीडियो में धवन दरवाजा तोड़कर धांसू एंट्री करते और गुंडे को कॉलर से पकड़कर लाते दिखे.

Getty and Social Media

धवन ने टीम इंडिया के लिए पिछला मैच दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था.