'मिस्ट्री गर्ल' के साथ दिखे शिखर धवन, VIRAL वीडियो से अटकलें शुरू

4 NOV 2024

Credit: Instagram/Getty

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

धवन हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते दिखाई दिए थे. उस टूर्नामेंट में उन्होंने गुजरात ग्रेट्स की कप्तानी की थी.

अब धवन का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ दिख रहे हैं.

वीडियो में 'मिस्ट्री गर्ल' को लगातार कैमरे से दूर जाते हुए देखा जा सकता है. उसने धवन के साथ एक ही फ्रेम में न आने की पूरी कोशिश की. 

कुछ मिनट बाद दोनों दो अन्य लोगों के साथ एयरपोर्ट के अंदर चले गए. ये 'मिस्ट्री गर्ल' कौन है, इसका पता नहीं लग पाया है. 

हालांकि वायरल क्लिप से शिखर धवन की डेटिंग लाइफ को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं.

धवन की निजी जिंदगी मुश्किलों भरी रही है. धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. 

सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ‌ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. वैसे धवन और आयशा 2020 से ही अलग रह रहे थे. अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी.

शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 में दोनों ने सगाई कर की और 2012 में शादी हुई.यह शिखर की पहली और आयशा की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई. 

आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.

जोरावर भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था. बेटा होने के बाद दोनों के रिश्तों में खटास और तल्खियां बढ़ती गईं. आयशा ने वादा किया था वो शादी के बाद भारत में ही रहेंगी, लेकिन वह इस बात से पलट गईं.