26 March 2023
By: Aajtak Sports
अर्जुन-शिव... देखिए शिखर धवन के हाथों पर बने टैटू और जानें उनके राज
Getty and Instagram/Shikhardhawan
स्टार क्रिकेटर शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी करेंगे.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
37 साल के शिखर ने आजतक के शो सीधी बात में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों को सुनाया और खुलासे किए.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
इसी दौरान धवन ने अपने हाथों और बाकी जगह बने टैटू को लेकर खुलासे किए और उनके बारे में भी खुलकर बात की.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा- 14-15 साल का था, तब मनाली गया था. वहां रोड साइड में दुकान से टैटू करवा लिया था. फिर घर आया, तो पिता ने जमकर पिटाई भी की.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन बोले- टैटू के बाद डर गया कि वो सुई किस-किस के शरीर में गई. तब मैंने HIV टेस्ट करवाया. भगवान की कृपा से नेगेटिव आया.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा- पहले मैंने पीठ पर बिच्छू का टैटू बनवाया. थोड़ा बड़ा हुआ, तो हाथ पर शिवजी बनवाए, क्योंकि वो हमारे सबसे बड़े भगवान हैं.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
उन्होंने कहा- फिर मैंने पास में ही अर्जुन बनवाए. क्योंकि वो सबसे बड़े तीरंदाज रहे और उनका डेडिकेशन. ये सिम्बल उसी के लिए है.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
धवन ने कहा- फिर यहां हैं बाबा दीप सिंह जी अपने घोड़े पर और तलवार के साथ. क्योंकि मेरी मां मुझे हमेशा ही गुरुद्वारे लेकर गई हैं.
Getty and Instagram/Shikhardhawan
स्टार क्रिकेटर ने कहा- काफी पाठ भी हुए हमारे घर पर. बाबा दीप सिंह जी वॉरियर और सेवादार रहे हैं. मैं भी वॉरियर और सेवादार हूं.
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब