दूसरी शादी करना चाहते हैं धवन, पिता के सामने जताई ख्वाहिश, VIDEO

9 JAN 2025

Credit: Instagram/Getty

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अगस्त 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

धवन अब क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर अब भी काफी एक्टिव हैं. वह फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. 

धवन ने अब इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया है. इसमें धवन के साथ उनके पिता महेंद्र पाल भी नजर आ रहे हैं.

धवन वीडियो में अपने पापा से कह रहे हैं कि वो दूसरी शादी करना चाहते हैं. इसपर उनके पिता कहते हैं, 'मैंने तेरी पहली ही शादी मुंह पर हेलमेट बांधकर करवाया था.' पिता की बात सुनकर धवन का मुंह लटक जाता है.

देखें वीडियो

धवन की निजी जिंदगी मुश्किल भरी रही है. धवन ने आयशा मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला. 

सितंबर 2021 में आयशा मुखर्जी ‌ने धवन से तलाक लेने का फैसला किया था. उसके बाद से धवन सिंगल हैं.

वैसे धवन और आयशा 2020 से ही अलग रह रहे थे. अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी थी.

शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 में दोनों ने सगाई कर की और 2012 में शादी हुई. यह शिखर की पहली और आयशा की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई. 

आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.

जोरावर भी ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ था. बेटा होने के बाद दोनों के रिश्तों में खटास और तल्खियां बढ़ती गईं. आयशा ने वादा किया था वो शादी के बाद भारत में ही रहेंगी, लेकिन वह इस बात से पलट गईं.