Aajtak.in/Sports
भारतीय स्टार क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा के बीच तलाक का केस चल रहा है. दोनों के बीच यह केस 2021 से चल रहा है.
धवन और आयशा 2020 से ही अलग रह रहे हैं. धवन ने अपने बेटे जोरावर से भी अगस्त 2020 के बाद से मुलाकात नहीं की है.
अब पटियाला हाउस कोर्ट ने आयशा से कहा कि वो अपने 9 साल के बेटे को धवन और उनके परिवार के साथ मिलाने के लिए भारत लेकर आएं.
कहा जाता है कि शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली बंगाली फैमिली की आयशा मुखर्जी को हरभजन सिंह की फेसबुक फ्रेंडलिस्ट में देखा था
धवन तस्वीर देखते ही आयशा पर फिदा हो गए थे. इसके बाद शिखर ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर आयशा के साथ बातचीत शुरू हुई
फेसबुक से ही दोनों को एकदूसरे से प्यार हुआ. शिखर उम्र में आयशा से 10 साल छोटे हैं. 2009 में दोनों ने सगाई कर की और 2012 में शादी हुई.
यह शिखर की पहली और आयशा की दूसरी शादी थी. आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के बिजनेसमैन से हुई थी, जो टूट गई.
आयशा और उनके पहले पति की दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया और आलिया है. शिखर और आयशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है.