रिटायरमेंट के बाद धवन इस टूर्नामेंट में काटेंगे गदर, बोले- मैं अब भी खेलने...

26 Aug 2024

Credit: Getty/BCCI

स्टार भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

शिखर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके इस बात का ऐलान किया था. धवन अब लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में धमाल मचाएंगे. 

धवन 26 अगस्त को इस लीग से जुड़ गए. धवन अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से इतर अन्य टी20 लीग में खेल सकते हैं.

धवन ने कहा, 'मैं अब भी खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हूं. हालांकि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं लेकिन क्रिकेट मेरे जीवन का अहम हिस्सा है और रहेगा.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि हम सब साथ मिलकर नई यादें बनाएंगे.'

धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और इं टरनेशनल क्रिकेट में कुल 12286 रन बनाए.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रिस गेल, गौतम गंभीर और शेन वॉटसन जैसे सुपरस्टार क्रिकेटर्स हिस्सा ले चुके हैं. 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का पिछला सीजन (2023) भारत में पांच वेन्यू पर आयोजित किया गया था. आगामी सीजन कतर में सितंबर-अक्टूबर में होगा.