शिवम दुबे की लवस्टोरी है काफी दिलचस्प, अंजुम खान संग ऐसे की शादी

16  JAN 2024

Credit: BCCI/Instagram/JIO

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. शिवम ने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

शिवम दुबे धमाकेदार पारियां खेलने के बाद सोशल मीडिया पर छाए हैं. शिवम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.

शिवम दुबे ने जुलाई 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी की थी. दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था.

शिवम दुबे और अंजुम की शादी मुंबई में हुई थी. शिवम ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा था, 'हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था. अब हमेशा के लिए हमारी जिंदगी शुरू होती है.'

चूंकि, शिवम दुबे और उनकी वाइफ दो अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में दोनों की शादी हिंदू-मुस्लिम रिवाजों से हुई थी. 

एक तस्वीर में शिवम दुबे और अंजुम खान दुआओं में हाथ उठाए दिखे थे. वहीं एक तस्वीर में शिवम दुबे और अंजुम वरमाला पहने हुए दिखाई दिए थे.

अंजुम खान उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है. 

अंजुम को अभिनय और मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी है. वो हिंदी सीरियल के अलावा म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं.

वहीं शिवम दुबे मुंबई में ही पले-बढ़े और अपने क्रिकेट करियर को बुलंदियों पर पहुंचाया. शिवम ने नवंबर 2019 बांग्लादेश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 

शिवम दुबे ने अब तक भारत के लिए 20 टी20 और एक वनडे मुकाबला खेला है. इस ऑलराउंडर के नाम  पर टी20 इंटरनेशनल में 275 रन एवं 8 विकेट दर्ज है.