श‍िवम दुबे ने रच द‍िया इत‍िहास, T20 में ये महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले ख‍िलाड़ी

04 Feb 2025

टीम इंड‍िया के स्टार ख‍िलाड़ी श‍िवम दुबे ने टी20 में इत‍िहास रच द‍िया. 

Credit: Getty, PTI, AP

वह पहले ऐसे ख‍िलाड़ी बन गए हैं. ज‍िनके खेलने के दौरान लगातार 30 मैच टीम इंड‍िया हारी नहीं है. 

श‍िवम दुबे 11 द‍िसंबर 2019 को जब टी20 आख‍िरी बार खेलने उतरे थे, तब टीम इंड‍िया उनकी मौजूदगी में हारी थी. 

31 साल के श‍िवम दुबे 35 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जहां उन्होंने 31.23 के एवरेज से 531 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम कुल 13 विकेट भी हैं. 

वैसे श‍िवम दुबे ने जो ओवरऑल 35 टी20 मुकाबले खेले हैं, इनमें 2 बार ही भारतीय टीम हारी है. 

एक बार दिल्ली में बांग्लादेश के ख‍िलाफ, दूसरी बार वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ त‍िरुवनंतपुरम में... ये दोनों ही मुकाबले 2019 में हुए थे. 

दुबे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे, जहां उनका प्रदर्शन शानदार था. 

वहीं हाल में इंग्लैंड के ख‍िलाफ हाल में वो टी20 मैचों में खेलते हुए दिखे थे, जहां उन्होंने 83 रन बनाए और 2 विकेट झटके.