Aajtak.in
Instagram/Getty Images
19वें एशियन गेम्स में भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम भी भाग लेने वाली है. अब एशियन गेम्स से पहले भारतीय फैन्स लिए बुरी खबर सामने आई है.
तेज गेंदबाज शिवम मावी पीठ में (Back) इंजरी के चलते एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बात की जानकारी दी है.
मावी की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को स्क्वॉड में जगह मिली है. आकाश दीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं.
एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में रहने वाली है.
भारतीय पुरुष टीम: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप.
उधर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में भी एक बदलाव किया गया है. पूजा वस्त्राकर को चोटिल खिलाड़ी अंजलि सरवानी की जगह स्क्वॉड में जोड़ा गया है.
महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, देविका वैद्य, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, अनुषा बारेड्डी, पूजा वस्त्राकर.
एशियन गेम्स 2022-23 का आयोजन 23 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है.