Aajtak.in/Sports
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले पर बारिश ने खलल डाल दी है. 24.1 ओवर के बाद तेज बारिश आई, जिस कारण मैच रोक दिया गया.
यह मुकाबला देखने के लिए पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी कोलंबो स्टेडियम पहुंचे थे
मगर बारिश के कारण शोएब निराश दिखे. उन्होंने टॉस जीतकर बाबर आजम के गेंदबाजी करने का फैसले भी गलत लगा.
अख्तर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कहा- मैं शोएब, मैच देखने आया था. हम सारे फैन्स भी इंतजार कर रहे हैं.
अख्तर ने कहा- बारिश ने बचा लिया हमें. पहले मैच में इंडिया फंस गया था, लेकिन तब उसे बारिश ने बचा लिया था.
वीडियो मैसेज में अख्तर ने आगे कहा- आज हम फंस गए थे भारत के सामने. शुक्र है बारिश ने बचा लिया.
बारिश के कारण खेल रुकने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 147 रन बना दिए. रोहित और गिल ने फिफ्टी जमाई है.