पाकिस्तान और बाबर वर्ल्ड कप प्रोमो से आउट... फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

23  जुलाई 2023

 Photos: Getty and Social Media

भारत की मेजबानी में इसी साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसका प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है.

प्रोमो में वनडे के नंबर-1 प्लेयर बाबर आजम और 1992 के वर्ल्ड कप चैम्पियन पाकिस्तान को नहीं दिखाया गया.

इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी गुस्सा हुए और उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की.

अख्तर ने ट्वीट किया- जिसने भी सोचा कि वर्ल्ड कप का प्रोमो पाकिस्तान और बाबर आजम के बिना पूरा होगा.

अख्तर ने आगे लिखा- उसने वास्तव में खुद को एक मजाक के रूप में प्रस्तुत किया है. आगे तक सोचने का समय आ गया है.

बता दें कि वर्ल्ड कप प्रोमो में बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान भी नजर आए हैं. उन्होंने ही अपनी आवाज भी दी है.

इस 2.13 मिनट के वीडियो में बाबर भले ही ना दिखे हों, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी जरूर नजर आए.

वीडियो में क्रिकेट इतिहास के कुछ खास पलों को दिखाया गया. जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी और फैन्स भी नजर आए.