7 June 2024
Credit: ICC, Social Media
अमेरिका (USA) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 जून को हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में सुपर ओवर में हराया.
इस मैच में पाकिस्तान की हार पर रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर का दिल टूट गया, उन्होंने X (एक्स) पर वीडियो शेयर किया.
शोएब ने वीडियो में कहा- यह हार बेहद निराशाजनक है, अमेरिका से हारना ठीक वैसा ही है, जैसा पाकिस्तान बांग्लादेश से 1999 वनडे वर्ल्ड कप में हारा था.
अख्तर ने आगे कहा- ये दुर्भाग्य है कि पाकिस्तान इस मैच को जीतने के लायक नहीं था, कारण यह है कि USA ने बहुत अच्छा खेला.
अपने जमाने के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार अख्तर ने कहा- अमेरिका की टीम के नियंत्रण में शुरू से ही ये मैच था.
मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और शाहीन शाह आफरीदी ने मैच बचाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के नियंत्रण में यह मैच नहीं आ सका.
इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया, जहां USA ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बनाए और पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका.