21 March 2023 By: Aajtak Sports

'बहुत एनर्जी निकाल देता है', शोएब अख्तर की कोहली को इस फॉर्मेट से संन्यास की सलाह

Getty and Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप और WTC फाइनल की तैयारी में जुटी है

Getty and Social Media

यही कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा को टेस्ट और वनडे पर फोकस करने का बोला गया है.

Getty and Social Media

टी20 में कोहली-रोहित को मौका नहीं मिल रहा है. अब इसी को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया.

Getty and Social Media

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने कोहली को टी20 फॉर्मेट छोड़ने की सलाह दे दी है

Getty and Social Media

अख्तर ने कहा- टी20 फॉर्मेट बहुत एनर्जी निकाल देता है. कोहली सिर्फ वनडे-टेस्ट पर ही फोकस करें.

Getty and Social Media

'कोहली को टी20 पसंद है, पर कुछ मौके ऐसे आते हैं, जब आपको शरीर के बारे में सोचना पड़ता है'

Getty and Social Media

अख्तर बोले- कोहली अभी 34 साल के हैं और वह कम से कम 6 से 8 साल तक खेल सकता है

Getty and Social Media

अख्तर बोले- यदि कोहली 30-50 टेस्ट और खेल ले, तो करीब 25 और शतक लगा सकता है

Getty and Social Media

बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 75 इंटरनेशनल शतक जमाए और 25,268 रन बना चुके हैं