By: Aajtak Sports

नोबॉल विवाद पर तिलमिलाया पाकिस्तान

Photo: Twitter and BCCI

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने दीपावली ठीक एक दिन पहले मेलबर्न में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

Photo: Twitter and BCCI

जीत के हीरो कोहली रहे. जिन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Photo: Twitter and BCCI

पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की फोटो शेयर कर कहा कि यह बॉल फेयर डिलिवरी थी.

Photo: Twitter and BCCI

कुछ यूजर्स ने जवाब देते हुए बताया कि यह बॉल कमर से ऊपर जा रही थी. ऐसे में यह नोबॉल ही थी.

Photo: Twitter and BCCI

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट कर पूरे मैच को ही विवादित बता दिया

Photo: Twitter and BCCI

रमीज ने लिखा- सभी जानते हैं कि यह मैच क्रूर और अनुचित हो सकता है. हमें PAK टीम पर गर्व है.

Photo: Twitter and BCCI

आखिरी ओवर में स्पिनर मोहम्मद नवाज की चौथी बॉल को कमर से ऊपर की नोबॉल करार दिया था.

Photo: Twitter and BCCI

इस पर कोहली ने छक्का लगाया. पाकिस्तानी सपोटर्स इसे नोबॉल नहीं मान रहे, जबकि अंपायर ने दी है