तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी अबतक ठीक नहीं हुई है और उनके अगले कुछ महीनों तक मैदान पर लौटने की उम्मीद नहीं है.
PIC: Getty Imagesभारत को इस साल वर्ल्ड कप में भी भाग लेना है. ऐसे में बुमराह का अबतक फिट नहीं हो पाना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी चीज नहीं है.
PIC: Getty Imagesदेखा जाए तो जसप्रीत बुमराह को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है.
शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि बुमराह तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं तो उनके करियर पर खतरा पैदा हो सकता है.
अख्तर ने कहा था, 'बुमराह की बॉलिंग फ्रंटल एक्शन पर निर्भर है. फ्रंटल आर्म एक्शन वाले बॉलर की जब पीठ चोटिल हो जाती है, तो वो जितनी कोशिश कर ले, पीछा नहीं छोड़ती है.'
अख्तर ने बताया था, 'बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट की जरूरत है. यदि आप उन्हें हर मैच खिलाते हैं, तो एक वर्ष में वह पूरी तरह से टूट जाएंगे. शेन बॉन्ड के साथ भी ऐसा हुआ.'
बुमराह ने भारत के लिए 72 वनडे, 60 टी20 और 30 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 319 विकेट हासिल किए हैं.