पाकिस्तान को बाहर करने भारत ने मैच फिक्स किया... क्या बोल गए शोएब अख्तर

14 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

एशिया कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही एंट्री कर ली है. 

एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को रोमांचक मैच में 41 रनों से हराकर क्वालिफाई किया था.

इसको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- मुझे ये कहते हुए मीम्स और मैसेज आ रहे हैं कि इंडिया ने मैच फिक्स किया है.

अख्तर बोले- वे पाकिस्तान को बाहर करने के लिए जानबूझकर हार रहे हैं. क्या तुम ठीक हो? श्रीलंका ने अच्छी गेंदबाजी की.

अख्तर ने कहा- वेल्लालागे और असलांका ने अच्छी गेंदबाजी की. आपने देखा वो 20 साल का बच्चा? उसने रन भी बनाए.

रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर ने कहा- मुझे इंडिया और बाकी देशों से फोनकॉल आ रहे हैं कि वो जाबूझकर हार रहे थे.

उन्होंने कहा- वो क्यों हारेंगे, मुझे बताओ? वो फाइनल में जाना चाहते हैं. आप बिना किसी वजह से मीम्स बना रहे हैं. भारत की ओर से यह अच्छा फाइटबैक था.