28 Sep 2024
Credit: Getty/Social Media
काउंटी चैम्पियनशिप में हैम्पशायर और समरसेट के बीच मुकाबले में गजब का वाकया हुआ.
इस मुकाबले में समरसेट के बल्लेबाज शोएब बशीर एक तौलिये (Towel) की वजह से आउट होने से बच गए.
यह वाकया समरसेट की पहली पारी के 54वें ओवर में हुआ. काइल एबॉट ने उस ओवर में शोएब को क्लीन बोल्ड किया.
हालांकि बशीर ने पवेलियन लौटने से इनकार कर दिया. बशीर ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर एबॉट के गिरे हुए टॉवल की ओर इशारा किया.
दरअसल गेंद फेंकते समय एबॉट की टॉवल ग्राउंड पर गिर गई थी. बशीर का कहना था कि टॉवल गिरने से उनका ध्यान भंग हो गया. ऐसे में अंपायर ने गेंद को डेड घोषित कर दिया और बशीर बच गए.
एमसीसी के नियम 20.4.2.6 में कहा गया है कि यदि बल्लेबाज गेंद का सामना करते समय किसी शोर या अन्य तरीके से विचलित होता है तो अंपायर डेड बॉल का संकेत दे सकता है. यह तब भी लागू होगा जब ध्यान भटकाने का स्रोत मैदान के अंदर हो या बाहर.
हालांकि बशीर कुछ देर बाद एबॉट की ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. समरसेट की टीम पहली पारी में 136 रन पर आउट हो गई. हैम्पशायर की ओर से लियाम डॉसन और काइल एबॉट ने 4-4 विकेट लिए.
20 साल के शोएब बशीर ने इंग्लैंड के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं. बशीर ने इस साल भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में हुए मुकाबले के जरिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था.