सानिया मिर्जा से तलाक के बाद शोएब मलिक ने सना जावेद से शादी की थी. शादी के एक दिन बाद ही शोएब ने क्रिकेट के मैदान पर इतिहास रच दिया है.
दरअसल शोएब मलिक ने टी20 क्रिकेट में 13000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. शोएब ऐसा करने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर हैं.
शोएब इस समय बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेल रहे हैं. रंगपुर राइडर्स के खिलाफ मैच में 17 रनों की पारी के दौरान शोएब ने ये उपलब्धि हासिल की.
आपको बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं.
क्रिस गेल के बाद शोएब मलिक (13010 रन) और कीरोन पोलार्ड (12430 रन) का नंबर आता है.
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 11994 रनों के साथ इस एलीट लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 426 टी20 मैचों में 11156 रन बनाए हैं और वह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं.