सानिया से तलाक के बाद शोएब का ये वीडियो वायरल... पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कसा था तीखा तंज

23 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है. इसके बाद से ही दोनों चर्चाओं में हैं.

शोएब ने तीसरी शादी भी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद निकाह किया है, जिसके फोटो उन्होंने खुद ही शेयर किए.

मगर इसी बीच 41 साल के पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है.

इस वीडियो में शोएब मलिक अपने साथी प्लेयर मिस्बाह उल हक और वसीम अकरम के साथ ए स्पोर्ट्स के शो 'द पवेलियन' में नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में एंकर के सवाल पर मलिक ने सबसे पहले मिस्बाह पर कमेंट किया. इसके बाद मिस्बाह ने करारा जवाब देते हुए मलिक पर तीखा तंज कस दिया.

एंकर ने पूछा कि मिस्बाह सेट पर इतना खुश क्यों हैं? इस पर मलिक ने कहा- ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपने परिवार से दूर हैं.

शोएब मलिक का जवाब सुनकर मिस्बाह तुरंत चुटकी लेते हैं. वो कहते हैं- लोग सोचते हैं कि हर किसी के जीवन में एक जैसी समस्याएं होती हैं.