शोएब मल‍िक का सना से रिश्ता है पुराना, VIRAL पोस्ट चर्चा में 

9 FEB 2024 

Credit: Getty, Instagram

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने कुछ दिनों पहले ही कराची में मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से तीसरी शादी की. 

इस तरह उनकी सान‍िया म‍िर्जा संग 14 साल तक चली शादी का अंत हो गया. सान‍िया के पर‍िवार की ओर से भी तलाक की पुष्ट‍ि हुई. 

 अब शोएब का सना जावेद को लेकर एक पोस्ट चर्चा में हैं. जहां उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की थी.  

2022 में सोशल मीडिया पोस्ट में मलिक ने सना जावेद को को 'दयालु और विनम्र' बताया था.

शोएब ने तब X पर पोस्ट में ल‍िखा था, 'मैं सना जावेद को काफी समय से जानता हूं और कई बार उनके साथ काम करने का अवसर मिला है. 

मल‍िक ने आगे ल‍िखा था कि व्यक्तिगत अनुभव से मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वो हमेशा मेरे और हमारे आसपास के लोगों के प्रति दयालु और विनम्र रही हैं.

हालांकि इस पुराने पोस्ट को देख कई फैन्स भड़क उठे और बोले शोएब पहले से ही सान‍िया को धोखा दे रहे थे. 

शोएब और सानिया ने अप्रैल 2010 में  हैदराबाद में शादी की थी और वे दुबई में रहते थे. 

22 जनवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच के दौरान एक ओवर में तीन नो-बॉल फेंकने के बाद मलिक मुसीबत में फंस गए थे. 

तब मलिक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों को निराधार बताया था.