'हम बहुत अच्छे लोग हैं...', भारतीय टीम को पाकिस्तान बुलाने के लिए मिन्नतें करते दिखे शोएब

26 July 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेंगे.

ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और उनके दिग्गज खिलाड़ी नए-नए तरीकों से भारतीय बोर्ड को मनाने में जुटे हुए हैं.

इसी बीच पूर्व कप्तान शोएब मलिक पाकिस्तान क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में भारतीय टीम को बुलाने के लिए मिन्नतें करते हुए दिखे.

शोएब ने कहा- दोनों देशों के बीच जो भी मसले हैं, उनसे खेल को अलग ही रखना चाहिए. पाकिस्तान टीम भी पिछले साल भारत गई थी.

शोएब ने कहा- भारत के पास भी मौका है. मुझे लगता है कि भारतीय टीम में कई प्लेयर हैं, जो पाकिस्तान में नहीं खेले हैं. ऐसे में उनके लिए भी अच्छा मौका होगा. 

आखिर में भारतीय बोर्ड को मनाते हुए शोएब मिन्नतें करने लगे और कहा- हम बहुत अच्छे लोग हैं. हम बड़े मेहमान नवाज हैं. भारतीय टीम को जरूर आना चाहिए.

वीडियो...