सानिया मिर्जा को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
PIC: Instagramसानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंड स्लैम मैच में हार के बाद काफी इमोशनल हो गई थीं.
अब सानिया मिर्जा अपने बेटे इजहान के साथ दुबई लौट आई हैं.
घर पहुंचने पर सानिया का केक, गुब्बारे और भारतीय ध्वज के साथ स्वागत किया गया.
इस दौरान सानिया के पति शोएब मलिक भी गुलदस्ता देकर टेनिस स्टार का स्वागत करते हैं.
शोएब ने जिस तरह सानिया के लिए सरप्राइज पार्टी दी, इससे लग रहा कि दोनों के बीच कड़वाहट कम हो रही है.
मीडिया में हालिया दिनों में शोएब-सानिया के तलाक को लेकर काफी खबरें चल रही थीं.