26 JUL 2024
Credit: AP, Getty, AFP
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का एक हालिया बयान चर्चा में हैं. जहां उन्होंने अपने क्रिकेट फ्यूचर को लेकर बयान दिया.
42 साल के शोएब मलिक ने ये साफ कर दिया कि अब उनकी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में खेलने की कोई इच्छा नहीं है.
ध्यान रहे शोएब मलिक हाल में हुए अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं थे.
मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने जब तक पाकिस्तान के लिए खेला, उस पल को इंजॉय किया.
हालांकि मलिक ने अब तक आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन उनके इस बयान से यह बात तो तय है कि अब वह पाकिस्तान के लिए नहीं खेलेंगे.
संभवत: उन्होंने पाकिस्तान सेलेक्टर्स के लिए यह बात तो तय कर दी है कि अब उनको भविष्य में टीम मे सेलेक्ट ना किया जाए. यानी एक तरह से शोएब ने पाकिस्तानी टीम से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
शोएब ने क्रिकेट पाकिस्तान से बाचतीत में कहा- मैं इतने सालों तक खेलने के बाद खुश और संतुष्ट हूं, अब मेरी पाकिस्तान टीम से खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
मैं पहले ही दो फॉर्मेट (वनडे और टेस्ट) से संन्यास ले चुका हूं और जो एक लीग वाला प्रारूप बचा है, मैं जहां भी मौका मिलता है, मैं उसे इंजॉय करता हूं.
शोएब मलिक ने 1999 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
टी20 में 13360 रन के साथ दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जो वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल से पीछे हैं, जिन्होंने 14562 रन बनाए हैं.