30 Jan 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का तलाक हो गया है. इसके बाद से ही दोनों चर्चाओं में हैं.
शोएब ने तीसरी शादी भी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है, जिसके फोटो उन्होंने खुद ही शेयर किए.
मगर इसी बीच 41 साल के पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मलिक इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक टॉक शो में नजर आ रहे हैं और अख्तर के सवालों के तड़ातड़ जवाब देते दिखे.
रावलपिंडी एक्सप्रेस अख्तर ने पूछा- उन 5 लड़कियों के नाम बताइए, जिन्हें आप पसंद करते हैं, जो आपके दिल को ठां करके लगती हैं.
मलिक ने कहा- बंदियां वैसे ही ठां करके लगती हैं. 5 नहीं 500 हैं. बंदियां मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं. मेरी लड़कों से ज्यादा लड़कियों से पटती है.
शोएब अख्तर कुछ पाकिस्तानी एक्ट्रेस के नाम लेते हैं, तो मलिक कहते हैं कि जो बाकी हैं, उनसे दोस्ती खत्म करवाएंगे आप. सारी बंदियां अच्छी हैं.
स्पिन ऑलराउंडर शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए अब तक 35 टेस्ट, 287 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.