7 ओवर, 15 रन, 9 विकेट... 'फायर' है ये 20 साल की भारतीय गेंदबाज

7 ओवर, 15 रन, 9 विकेट... 'फायर' है ये 20 साल की भारतीय गेंदबाज

Aajtak.in

22 June 2023

Instagram and Social Media

भारतीय महिला ए टीम ने पहली बार आयोजित हुए महिला जूनियर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.

फाइनल मुकाबला 21 जून को हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 31 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी

श्वेता सहरावत की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कमाल कर दिखाया, लेकिन एक गेंदबाज ने खूब तारीफें बटोरी हैं

यह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल हैं, जिन्होंने फाइनल में 4 विकेट लेते हुए बांग्लादेश को 96 रनों पर ढेर किया

बारिश के कारण भारत के 3 मैच नहीं हो सके. श्रेंयका ने 2 मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 9 विकेट झटके.

श्रेयंका ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 2 रन देकर 5 विकेट झटके थे. उनको ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.

बेंगलुरु की श्रेयंका अगले महीने 31 जुलाई को 21 साल की हो जाएंगे. उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं

वुमेंस प्रीमियर लीग (2023) में श्रेयंका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम से खेली थीं. उन्होंने 7 मैचों में 6 विकेट लिए थे