फायर है 20 साल की ये भारतीय महिला क्रिकेटर... हॉन्ग कॉन्ग में मचाई तबाही

फायर है 20 साल की ये भारतीय महिला क्रिकेटर... हॉन्ग कॉन्ग में मचाई तबाही

Aajtak.in

13 June 2023

Instagram and Social Media

हॉन्ग कॉन्ग की मेजबानी में इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल वुमन्स इमर्जिंग टीम कप टूर्नामेंट खेला जा रहा है.

टूर्नामेंट में भारत की महिला ए टीम ने अपना पहला मैच हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ही मंगलवार (13 जून) को खेला

टी20 फॉर्मेट के इस मैच में भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग को 34 रनों पर समेट दिया और 9 विकेट से जीत भी दर्ज की.

इस मैच की असली चैम्पियन 20 साल की ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल रहीं, जिन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाया.

मैच में श्रेयंका ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 0.66 के बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके.

खास बात ये भी है कि टी20 में श्रेयंका ने एक मेडन ओवर भी डाला. हॉन्ग कॉन्ग टीम उनके ओवर में सिर्फ 2 रन बना सकी.

हॉन्ग कॉन्ग के 4 खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके. अब भारतीय टीम को पाकिस्तान से भी मैच खेलना है. यह टक्कर 12 जून को होगी.

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) में श्रेयंका पाटिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलती हैं.