W,W,W... श्रेयस ने जड़ दी हैट्रिक, लपेटे में आए पंड्या ब्रदर्स 

3 DEC 2024 

Credit: IPL, BCCI

कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने आज (3 द‍िसंबर) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैट्रिक ली. 

बड़ौदा के ख‍िलाफ इंदौर में हुए इस मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक में पंड्या ब्रदर्स (हार्द‍िक पंड्या और क्रुणाल पंड्या) को भी आउट किया. 

उनकी हैट्रिक में सबसे पहले पहले शास्वत रावत 63 (37) आउट हुए. फ‍िर हार्द‍िक 0(1) और क्रुणाल 0(1) का नंबर आया. 

गोपाल की यह हैट्र‍िक पारी के 11वें ओवर में आई, उन्होंने पहली, दूसरी और तीसरी गेंद पर यह उपलब्ध‍ि हास‍िल की. 

श्रेयस गोपाल ने आईपीएल 2019 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए बेंगलुरु में भी हैट्रिक ली थी. 

तब उन्होंने विराट कोहली, एबी डीव‍िल‍ियर्स और मार्कस स्टोइन‍िस को आउट किया था. 

वहीं कर्नाटक के लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप (2014) मुकाबले में इतिहास रचा था, तब वह टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. 

इस बार आईपीएल में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शाम‍िल किया है.